कुलदीप सेन का जीवन परिचय | Cricketer Kuldeep Sen Biography hindi 2023

Cricketer Kuldeep Sen Biography hindi


Cricketer Kuldeep Sen Biography hindi: क्रिकेटर कुलदीप सेन का जीवनी, कुलदीप सेन का जीवन परिचय, बायोग्राफी, कौन है, विकी, उम्र, रोचक तथ्य, लंबाई, गर्ल फ्रेंड, पत्नी और संपत्ति ( Cricketer Kuldeep Sen Biography Hindi, Jivani, Family, Education, Career, Income, Salary, Kuldeep Sen Age, Instagram, Wiki, Net Worth, Top Income, Girl Friend, Wife, Height And Weight)

Cricketer Kuldeep Sen Biography hindi

Kuldeep Sen एक भारतीय क्रिकेटर है और वह घरेलु क्रिकेट मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं, वह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। सन 2022 में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रु में कुलदीप को खरीदा है। इस आर्टिकल में हम आपको Cricketer Kuldeep Sen Biography Hindi, उम्र, करियर, शिक्षा, लंबाई, गर्लफ्रेंड और संपत्ति के बारे में विस्तार में बताएँगे।

क्रिकेटर कुलदीप सेन जन्म, परिवार और शिक्षा ( Cricketer Kuldeep Sen Birth, Family and Education )

Cricketer Kuldeep Sen का पूरा नाम कुलदीप रामपाल सेन है, इनका जन्म 22 अक्टूबर 1996 को रीवा, मध्यप्रदेश, भारत के हिन्दू परिवार में हुआ। वह साल 2022 में 25 वर्ष के है। इनके पिताजी का नाम पिता रामपाल सेन है जो की सिरमौर चौराहा स्थित सैल्यून चलाते है ।

कुलदीप सेन ( Cricketer Kuldeep Sen ) पांच भाई बहनों में से कुलदीप तीसरे नम्बर के हैं। इनकी दो बड़ी सिस्टर्स हैं, शशिकला सेन और सीमा सेन है, जिनकी शादी हो चुकी है और इनके दो छोटे भाई है जिनका नाम राजदीप एवं जगदीप सेन है।

इनकी शिक्षा की बात की जाये तो इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा लोकल के स्कूल से पूरी की है और आगे की पढ़ाई “अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय” से की है।

क्रिकेटर कुलदीप सेन करियर ( Cricketer Kuldeep Sen Career )

16 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 30.50 की औसत से 44 विकेट लिए हैं। उन्होंने पांच लिस्ट ए मैच भी खेले हैं, जिसमें 6.46 की इकॉनमी से चार विकेट लिए हैं। 19 टी20 में उन्होंने 8.23 ​​की इकॉनमी से 13 विकेट लिए हैं।

जबकि उनका औसत 2021-22 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सीज़न था, जिसमें 7.75 की इकॉनमी से पांच मैचों में चार विकेट थे । 21 सितंबर 2018 को विजय हजारे ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के खिलाप अपनी लिस्ट ए करियर की शुरुआत किया और लिस्ट ए के 14 मैच में 23.26 के औसत से कुल 23 विकेट लिये है और 5/31 बेस्ट बोलिंग है ।

क्रिकेटर कुलदीप सेन ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू मध्यप्रदेश ( MP ) के लिए 1 नवंबर 2018 को किया था। जिसमें उन्होंने आठ मैच खेले थे और बेहतरीन 24 विकेट प्राप्त किए थे। 21 नवंबर 2018 को रणजी ट्रॉफी खेलते हुए पंजाब के सामने उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लिए थे।

क्रिकेटर कुलदीप सेन का आईपीएल करियर ( Kuldeep Sen IPL Carrier )

क्रिकेटर कुलदीप सेन के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में कुलदीप सेन को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 लाख की बेस्ट प्राइस पर खरीद लिया था। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आईपीएल खेलते हुए कुलदीप सेन ने कुल 7 मैचों में 9.41 के इकोनामी के साथ 8 विकेट लिए इस बीच इनका औसत 29.6 का रहा था।

क्रिकेटर कुलदीप सेन अफेयर्स, गर्लफ्रेंड ( Cricketer Kuldeep Sen Affairs, Girl Friend )

किसी के साथ रिलेशनशिप की खबर नहीं है उनका पूरा ध्यान अपने करियर पर है और फ़िलहाल अभी वह सिंगल है ।

क्रिकेटर कुलदीप सेन नेटवर्थ ( Cricketer Kuldeep Sen Net Worth )

Cricketer Kuldeep Sen क्रिकेट खेल के जरिए कमाई करते है, साल 2022 इंडियन प्रीमियर लीग में इनको राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी में 20 लाख में खरीदा। इनकी नेट वर्थ ज्ञात नहीं है।

क्रिकेटर कुलदीप सेन के बारे में रोचक तथ्य ( Cricketer Kuldeep Sen )

  • 2022 के आईपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख में खरीदा है ।
  • उनके पास वाइट कलर की मारुति सुजुकी बलेनो है ।
  • वह जिम में कुछ घंटे बिताना पसंद करते हैं ।
  • विराट कोहली इनके पसंदीदा बलेबाज है ।
  • कुलदीप ने साल 2018 में प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया, वह अपने गेंदबाजी के दौरान 146.5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से मैच की सबसे तेज डिलीवरी का पुरस्कार जीता ।
  • वह अपनी वाइड यॉर्कर गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते है।

Conclusion

फ्रेंड्स, उम्मीद है कि आपको Cricketer Kuldeep Sen Biography hindi आर्टिकल पसंद आया होगा, हम आपके लिए ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल लाते रहते है। इसलिए आपसे निवेदन है हमारे वेबसाइट को बुकमार्क कर ले, बेल आइकॉन को प्रेस कर दे और हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर लें।

FAQs

Q: कुलदीप सेन कौन है?

Ans: रीवा मध्य प्रदेश के भारतीय क्रिकेटर हैं।

Q: कुलदीप सेन आईपीएल में किस टीम के लिए खेलते हैं?

Ans: राजस्थान रॉयल्स।

Q: कुलदीप सेन शौक क्या है?

Ans: जिमिंग

Q: Cricketer Kuldeep Sen की आयु कितनी है?

Ans : वह 2022 में 25 वर्ष के है।

Q : कुलदीप सेन की नेट वर्थ कितनी है?

Ans : ज्ञात नहीं, आईपीएल में 20 लाख।

Post a Comment

1 Comments