Rishi Sunak Biography hindi | आइये जाने कौन है ऋषि सुनक | Rishi Sunak Biography hindi Wife, Caste | Networth Income | ऋषि सुनक की जीवनी, जीवन परिचय, कुल संपत्ति, बायोग्राफी, पत्नी, विवाह, शादी, बच्चे, राजनीतिक करियर (Rishi Sunak Biography in hindi, Net Worth, cast, wife, Family, Age, Nationality, Political Party, Education Qualification)
Rishi Sunak Biography hindi: ब्रिटेन ( Britain ) की राजनीति में हुए उलटफेर के बाद से ही भारतीय मूल के “ऋषि सुनक” का नाम काफी सुर्खियों में है। दरअसल 7 जुलाई 2022 को अपने कार्यकाल के दौरान ही ब्रिटेन के मौजूदा प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब हर कोई सवाल कर रहा है कि ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा? वही अनुमान लगाया जा रहा है कि Rishi Sunak इस रेस में शामिल हो सकते है।
हालांकि अगर बीबीसी न्यूज़ की रिपोर्ट की माने तो वह अब भी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद पर रहेंगे जब तक की कोई नया प्रतिनिधि प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण नहीं करता है। ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव जल्दी होने की संभावना है। जिसमे ऋषि सुनक की दावेदारी सबसे मजबूत है।
Rishi Sunak Biography Hindi
संभावना जताई जा रही है कि बोरिस जॉनसन के कार्यकाल में वित्त मंत्री के पद पर रहे भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं। ऋषि सुनक ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी से सांसद हैं और प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कैबिनेट में वित्त मंत्री भी हैं हालांकि उन्होंने और उनके साथ ही कुछ अन्य कैबिनेट के मंत्रियों ने बोरिस जॉनसन के कार्यकाल से नाराज होकर सरकार छोड़ दी है।
अगर ऋषि सुनक को कंजरवेटिव पार्टी के सांसदों द्वारा ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के रूप में चुना जाता है तो यह ब्रिटेन के लिए सबसे ऐतिहासिक दिन होगा, जब कोई भारतीय मूल का व्यक्ति ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनेगा। तो आइए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऋषि सुनक के बारे में बताते हैं।
कौन है ऋषि सुनक? उनका जन्म व प्रारंभिक जीवन
ऋषि सुनक भारतीय मूल के हैं और ब्रिटेन के कंजरवेटिव पार्टी के राजनेता हैं। 13 फरवरी 2020 को उन्होंने बोरिस जॉनसन के कार्यकाल में उनके कैबिनेट में वित्त मंत्री पद की शपथ ली थी। Rishi Sunak Biography hindi को ध्यान से अंत तक पढ़ते रहे, इसमें आप ऋषि सुनक के बारे में इंट्रेस्टिंग बातें जानेंगे।
ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 में इंग्लैंड के साउथेंपटन में हुआ था। इनका जन्म एक पंजाबी हिंदू परिवार में हुआ था हालांकि इनके पिता मूल रूप से ब्रिटेन के ही हैं इनके पिता यशवंत सुनक का जन्म केन्या में हुआ था और इनकी माता उषा सुनक का जन्म तंजानिया में हुआ था। लेकिन इनके दादा जी मूल रूप से भारतीय थे। जो भारत के पंजाब प्रान्त से सम्बन्ध रखते थे।
ऋषि सुकन का परिवार | PM Rishi Sunak’s Family
इनके ( Rishi Subak ) पिता का नाम यशवीर सुनक और इनकी माता का नाम उषा सुनक है। इनके पिताजी ब्रिटेन के एक पेशेवर चिकित्सक हैं और इनकी माता एक फार्मासिस्ट के तौर पर काम करती थी। ऋषि सुनक के तीन भाई बहन हैं जिनमें से वह सबसे बड़े हैं। आपको बता दें कि उनके पिता का जन्म केन्या जबकि इनकी माता का जन्म तंजानिया में हुआ था।
इनके ( Rishi Sunak ) दादा दादी पंजाब प्रांत में पैदा हुए थे। और लगभग 1960 के आसपास अपने बच्चों के साथ ब्रिटेन चले गए थे। ऋषि सुनक के एक भाई है जिनका नाम संजय सुनक है वह एक मनोवैज्ञानिक है। जबकि इनकी बहन राखी सनक विदेश राष्ट्रीय मंडल और विकास कार्यालय संयुक्त राष्ट्र के फंड और प्रमुख कार्यक्रमों के लिए काम करती हैं।
ऋषि सुनक की शिक्षा ( Rishi Sunak Education Qualification )
पीएम ऋषि सुनक की प्रारंभिक शिक्षा विंचेस्टर कॉलेज से शुरू हुई थी, जो लड़कों का पब्लिक बोर्डिंग स्कूल है। यहाँ पर ऋषि सुनक जि हेड बॉय एवं संपादक भी रह चुके है। विंचेस्टर कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने लिंकन कॉलेज ऑक्सफोर्ड से दर्शनशास्त्र राजनीतिक विज्ञान और अर्थशास्त्र जैसे सब्जेक्ट में स्नातक की डिग्री हासिल की।
लिंकन कॉलेज में अपनी पढ़ाई करने के दौरान ही उन्होंने कंजरवेटिव कैंपेन मुख्यालय के साथ इंटर्नशिप की। दर्शन शास्त्र राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड कॉलेज से एमबीए की डिग्री 2006 में हासिल की।
ऋषि सुनक की शादी, पत्नी, बच्चे ( Rishi Sunak Wife And Children )
जब ऋषि सुनक ब्रिटेन एमबीए का कोर्स स्टैनफोर्ड कॉलेज से कर रहे थे उसी दौरान इनकी मुलाकात भारतीय मूल की अरबपति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई। जिसके पश्चात दोनों रिलेशनशिप में आ गए और उन्होंने साल 2009 में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में अक्षता मूर्ति के साथ धूम धाम से शादी कर ली।
आपको बता दें कि ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति भारत के अरबपतियों में शामिल एन. आर. नारायण मूर्ति की पुत्री हैं अक्षता मूर्ति अपना एक फैशन लेबल भी चलाती हैं ही साथ कटमरेन वेंचर्स में डायरेक्टर के रूप में काम करती हैं। आपको बता दें कि इस समय वह ब्रिटेन के सबसे धनी महिलाओं में भी एक गिनी जाती हैं।
ऋषि सुनक और अक्षिता मूर्ति की दो बेटियां हैं। जिनके नाम अनुष्का सुनक व कृष्णा सुनक है आपको बता दे कि अनुष्का सुनक व कृष्णा सुनक दोनों की शादी हो चुकी है। ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ब्रिटेन के नॉर्थ यॉर्कशायर के नॉर्थहेलर्टन के पास किर्बी सिगस्टन गांव में रहते हैं।
ऋषि सुनक का बिजनेस कैरियर ( Rishi Sunak Business Career )
- ऋषि सुनक ने अपने करियर की शुरुआत अमेरिका के एक निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स से की थी जो कि कैलिफोर्निया में स्थित है। साल 2001 में उन्होंने इस निवेश बैंक में बतौर विश्लेषक ( Analyst ) के तौर पर काम करना शुरू किया था। Rishi Sunak Biography hindi को पढना जारी रखे, इसमें अभी बहुत कुछ इंट्रेस्टिंग है।
- इसके बाद इन्होने साल 2004 में उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ने के बाद द चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फंड मैनेजमेंट (TCI ) के लिए काम करना शुरू कर दिया जहां इन्होंने लगभग 5 साल काम किया। साल 2009 में उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी और अक्टूबर 2010 में “थेलेम पार्टनर्स” नाम के एक साझे फर्म की नींव रखी जिसमें उन्होंने तकरीबन 536 मिलियन डालर का निवेश किया।
- इसके बाद एन.आर. नारायण की बेटी से शादी करने के बाद साल 2013 में इन्हें उनके एक निवेश फर्म “कैटामारन वेंचर्स यूके लिमिटेड” का निर्देशक अर्थात डायरेक्टर बना दिया गया। 30 अप्रैल साल 2015 में उन्होंने इस फर्म के डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद उनकी पत्नी ने डायरेक्टर का पद संभाला और वर्तमान समय में भी इस निवेश फर्म की डायरेक्टर हैं।
ऋषि सुनक का राजनीतिक करियर ( Rishi Sunak Political Career )
- इस वर्ष नवनिर्वाचित पीएम ऋषि सुनक ने अक्टूबर 2014 में पहली बार ब्रिटेन की संसद में अपना कदम रखा। दरअसल उस समय पूर्व सांसद विलियम हेग ने रिचमंड का चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया, जिसके बाद ऋषि सुनक को रिचमंड के लिए कंजर्वेटिव पार्टी के एमपी उम्मीदवार के रूप मे चुनाव लड़ने का मौका मिला।
- वर्ष 2015 में ऋषि सुनक ने रिचमंड के लिए उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और विजय हुए। चुनाव जीतने के पश्चात ऋषि सुनक साल 2015 से लेकर 2017 तक ब्रिटेन ( Britain ) के पर्यावरण, खाद्य और ग्रामीण मामलों की चयन समिति के मेम्बर के रूप में कार्यरत रहे।
- इसके पश्चात साल 2017 में ऋषि सुनक को भारी बहुमत से विजय मिली और वह एक बार फिर से सांसद के रूप में चुने गए। 24 जुलाई साल 2019 में उनके बेहतरीन कार्यशैली को देखकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने उन्हें ट्रेजरी के मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया।
- साल 2019 में एक बार फिर से यह एमपी के रूप में चुने गए और उन्होंने इस बार और प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की और तीसरी बार सांसद बने। अपनी बहुमुखी प्रतिभा और कार्यशैली से लगातार कंजरवेटिव पार्टी के अन्य सदस्यों से प्रभावित होते रहे और 13 फरवरी साल 2020 को बोरिस जॉनसन के कैबिनेट में इन्हें वित्त मंत्रालय का उत्तरदायित्व सौंप दिया गया।
ऋषि सुनक की कुल संपत्ति (Rishi Sunak Networth in Hindi)
पीएम ऋषि सुनक शुरुआत से ही अर्थशास्त्र के क्षेत्रों में काम करते रहे। इन्होंने अपने शुरुआती निवेश फर्म में लगभग 536 मिलियन डालर का निवेश किया जिसके पश्चात लगातार इनके बिजनेस करियर में ग्रोथ हुई। साल 2009 में बिज़नस के ब्रांड एन आर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी करने के पश्चात इनका बिजनेस कैरियर आसमान की ऊंचाइयों को छूने लगा और इन्हें एन आर नारायण मूर्ति के निवेश फर्म का निर्देशक बनाया गया।
आपको बता दें कि ऋषि सुनक की पत्नी भी ब्रिटेन के जानी मानी बिजनेस वूमन में से एक हैं। और वहां की सबसे धनी महिला है। आपको बता दें कि उनकी संपत्ति कुल 3.1 बिलियन ब्रिटिश मुद्रा के बराबर है। अगर बात की जाए रुपयों में तो इनकी संपत्ति भारतीय रुपयों में लगभग 300 करोड़ रुपए के बराबर है।
Rishi Sunak Biography Hindi Conclusion
फ्रेंड्स, हमने पूरी सोशल मीडिया का डाटा कलेक्ट करके आपके लिए यह आर्टिकल Rishi Sunak Biography hindi लिखा गया है, इसमें ऋषि सुनक जि के जीवन के बारे में जितनी भी जानकारी हम जुटा पाएं, हमने आपको प्रोवाइड कराने की कोशिश की है। इसलिए इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और फाइव स्टार रेटिंग दें.
हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल Rishi Sunak Biography hindi में आपको कोई त्रुटी लगे तो कमेंट सेक्शन में जरुर बताएं और और हमारे टेलीग्राम चैनल को जरुर ज्वाइन करें, जिससे आप और भी बायोग्राफी पढ़ सकें।
0 Comments